RSSB REET MAINS 2025 (LEVEL - II )

विशेष निवेदन: विद्यार्थियों से निवेदन रहेगा कि कोर्स परचेज करने से पूर्व नीचे दी गई समस्‍त जानकारी का अवलोकन अवश्‍य कर लेवें। 
  • एडमिशन आरंभ :  10 मार्च (सोमवार) से कक्षाएं शुरू 
  • कोर्स के बारे : यह कोर्स RSSB  द्वारा आयोजित होने वाले उच्‍च प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल - द्वितीय (कक्षा 06 से 08 ) के पाठ्यक्रमानुसार राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा एवं राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम विषयों की RSSB के परीक्षा पैटर्न के अनुसार अनुसार नवीन जिलों व अपडेटेड आंकड़ो के अनुसार परीक्षान्‍मुख कक्षाएं। 
  • All in One  : इस कोर्स में एनरॉल करने के बाद विद्यार्थियों को उपर्युक्‍त सभी विषयों के वीडियों लेक्‍चर उनकी पैनल पीडिएफ, प्रिवियस पेपर्स, टेस्‍ट सीरीज इत्‍यादि संपूर्ण कटेंट एक ही साथ मिल जाएगा, उन्‍हें अलग-अलग परचेज करने की आवश्‍यकता नहीं होगी। 
  • मोड : RSSB के नवीनतम पैटर्न के अनुसार नियमित रूप से रिर्कोडेड एवं नवीन अपडेटेड विडियों लेक्‍चर।
  • अध्‍यापन : ओम बिश्‍नोई (पिछले 6 वर्षों से राजस्‍थान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं अध्‍यापन व प्रिवियस पेपर्स सॉल्‍यूशन का विशेष अनुभव) द्वारा संपूर्ण कोर्स का अध्‍यापन
  • माध्‍यम : Panel PDF & Video Lecture हिंदी भाषा में उपलब्‍ध होंगे, यथास्थान कुछ तकनिकी शब्‍दावली अंग्रेजी में भी परिभाषित होगी। 
  • कोर्स की वैधता  : यह कोर्स सामान्‍यत: एक वर्ष अथवा आपकी परीक्षा तिथि जो भी पहले हो तक वैध रहेगा।  
  • App Features : 
    • परीक्षा तक प्रत्येक क्लास जितनी बार चाहें, देखने की सुविधा।
    • विडियों की क्‍वालिटी (240p से 720p) एवं वीडियों प्‍लेबैक स्‍पीड कम ज्‍यादा करने की पर्याप्‍त सुविधा
    • वीडियों के किसी महत्‍वपूर्ण हिस्‍से को भविष्‍य में रिविजन के रूप में देखने के लिए  बुकमार्क करने की भी बेहतरीन सुविधा।  
    • प्रत्‍येक वीडियों लेक्‍चर के नीचे उससे संबंधित Panel PDF भी उपलब्‍ध रहेगी जिससे क्‍लास और PDF दोनों एक साथ ओपन करने की विशेष सुविधा रहेगी। 
  • फीस : सामान्य फीस ₹2,999/-
  • Class PDF : प्रत्‍येक क्‍लास की with Annotation PDF उपलब्‍ध करवाई जाएगी जिसे मोबाईल /कम्‍प्‍यूटर में देख सकेंगे। क्‍लास PDF डाउनलोड & प्रिंट की सुविधा उपलब्‍ध नहीं होगी। आप स्‍वयं को हस्‍तलिखित नोट्स बनाने होंगे। 
  • PYQs PDF : RSSB द्वारा 2025 तक की सभी परीक्षाओं में पूछे गए राजस्‍थान सामान्‍य ज्ञान का संकलन PDF के रूप में इस कोर्स के साथ फ्री उपलब्‍ध होगा, इसे डाउनलोड करके प्रिंट भी निकलवा सकेंगे। साथ ही REET मुख्‍य परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पत्रों का संकलन भी PDF के रूप में फ्री उपलब्‍ध होगा । 
  • Test Series : चुंकि आपकी परीक्षा Objective है, इसीलिए थ्‍योरी के साथ साथ प्रश्‍नों के जरिए अभ्‍यास भी अत्‍यावश्‍यक है इसी को ध्‍यान में रखते हुए प्रत्‍येक टॉपिक के Objective Test भी Test Series App पर इस कोर्स के साथ नि:शुल्‍क उपलब्‍ध करवाए जाएंगे । टेस्‍ट को केवल Android मोबाईल में प्रेक्टिस कर पाएंगे, कोर्स की भांति टेस्‍ट सीरीज windows/Computer या वेबसाइट पर ओपन नहीं होगें। 
  • मार्गदर्शन  : ओम सर द्वारा विद्यार्थियों के डाउट्स समाधान एवं व्यक्तिगत गाइडेंस की पर्याप्त सुविधा।
  • क्‍या इस कोर्स को परचेज करने के बाद किसी अन्‍य जगह से पढ़ने की आवश्‍यकता नहीं होगी  ? :  वैसे ज्ञान की कोई सीमा नहीं है, आप जहां से चाहे प्राप्‍त कर सकते है, लेकिन इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको अथाह ज्ञान संग्रह की आवश्‍यकता नहीं है अपितु अपनी अध्‍ययन सामग्री को सीमित रखते हुए स्‍मार्टली तैयारी की जरूरत है, इसी उद्देश्‍य को ध्‍यान में रखते कक्षाएं उपलब्‍ध करवाई जाएगी, बिना किसी शंका को पाले इस कोर्स को अच्‍छे से फॉलों करें और उनका रिविजन करें इसके अलावा अन्‍य किसी गाइड या संदर्भ पुस्तिका पढने की आवश्‍यकता नहीं होगी, आप चाहे तो किसी अन्‍य प्‍लेटफार्म से भी प्रेक्टिस टेस्‍ट अवश्‍य अटेम्‍ट कर सकते है साथ ही साथ RSSB के PYQs को भी अवश्‍य प्रेक्टिस में लाते रहें ताकि रिविजन और अभ्‍यास मजबूत हो सके ।  
  • Refund : कोर्स खरीदने से पूर्व उसके बारे में कम्‍प्‍लीट जानकारी पता करके ही खरीदें, यहां दी गई जानकारी के अलावा भी कोई डाउट्स / शंका/ संदेह रह जाता है तो नीचे दिए गए नंबर और मैल आईडी के जरिए संपर्क करके भी जानकारी प्राप्‍त कर सकते है। कोर्स परचेज के बाद किसी भी स्थिति में Refund की सुविधा उपलब्‍ध नहीं होगी, अत: कम्‍प्‍लीट जानकारी लेकर ही कोर्स परचेज करें। 
  • अन्‍य पूछे जाने वाले प्रश्‍न (FAQs) : 

पेमेंट हो गया कोर्स कहां दिखेगा ? : अगर आपने Android या Window App के माध्‍यम से कोर्स के लिए पेमेंट किया है तो पेमेंट सफल होने के बाद यह कोर्स App के My Course टैब में दिख जाएगा। यदि आपने इस कोर्स के लिए वेबसाइट (Omdigitalstudy.com) पर Log in करके परचेज किया है तो उसी रजिस्‍टर्ड मोबाइल नम्बर व पास वर्ड के माध्‍यम से Om digital study Learning App (App Link) में Login करके ऑनलाइन कोर्स का एक्सेस कर सकते हैं। ध्‍यान रहें Android या Window App में Login करते समय वहीं अकांउट डिटेल्‍स Fill करें जो आपने कोर्स परचेज करते समय की थी, अन्‍यथा  आपका Purchased कोर्स My Course टैब में प्रदर्शित नहीं होगा।

क्‍या टेस्‍ट सीरीज और Courses के लिए अलग-अलग ऐप है? : हां सभी परीक्षाओं की टेस्‍ट सीरीज Om digital study test Series App (App Link) पर उपलब्‍ध है लेकिन कोर्सेज और E-books इत्‍यादि नए Om digital Study Learning App (App Link) पर उपलब्‍ध है, Courses & PYQs के लिए नया ऐप ही डाउनलोड करें। 

क्‍या इस कोर्स को कम्‍प्‍यूटर / लेपटाॅप पर भी देख पाएंगे। : हां, Om digital study Learning App Android और windows Os दोनों पर उपलब्ध है, अगर आप इस कोर्स को Website (Omdigitalstudy.com) के माध्‍यम से या Android App से खरीदते है और इसे Computer/Laptop में भी  देखना चाहते है तो अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नम्बर व पासवर्ड डालकर Windows Os में भी कोर्स का एक्सेस किया जा सकेगा। इसके लिए वेबसाइट (Omdigitalstudy.com) पर जाकर Get it for Windows पर क्लिक कर Om digital study Learning App का Desktop Version डाउनलोड (Install) करके Windows OS वाले कम्प्यूटर व लैपटॉप में ऑनलाइन कोर्स का एक्सेस कर सकते हैं या Omdigitalstudy.com वेबसाइट पर जाकर Login करके वीडियो लेक्चर्स के अलावा पूरा कोर्स एक्सेस कर सकते हैं। सुरक्षा कारणों से वीडियो लेक्चर्स और PDF एक्सेस करने की सुविधा वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।  

क्‍या इस कोर्स को Apple Ios/ iPhone पर भी देख पाएंगे? : नहीं Om digital study App फिलहाल Android & Widnow Os पर ही उपलब्‍ध है।  कक्षाएं किस रूप में और किस प्रकार  से होगी डेमो विडियों कहां देखें ? App के Paid Course tab में DEMO LECTURES नामक कोर्स उपलब्‍ध है, इसे देख सकते है, संपूर्ण कोर्स उसी रूप में उपलब्‍ध करवाए जाएगा।  

समस्‍या समाधान : ऑनलाइन कोर्स से संबंधित किसी भी प्रकार की तकनिकी समस्‍या/सुझाव/शिकायत को help@omdigitalstudy.com पर प्रेषित कर सकते है, आप 890-585-2929 पर Whatsapp के जरिए भी हमारी तकनिकी टीम से संपर्क कर सकते है। 


Card image cap

REET Mains Leval-II (Gk & शैक्षिक परिदृश्‍य)

By Om Digital Study

₹3,199/- (GST Included) 3,199/-

Validity 365 Days

View
Buy Now